सिहोरा खितौला के बैंक में करोड़ों की डकैैती, 14 करोड़ का सोना, 5 लाख नगदी ले भागे डकैत


जबलपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर खितौला मोड़ के पास स्थित इसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक में सोमवार की सुबह सुबह हेलमेट पहने 6 बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर बैंक के लॉकर में रखा 14 किलो 873 किलोग्राम सोना जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपए बताई गई, के साथ ही 5 लाख 9 हजार रुपए लूटे और भाग गए| इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और भारी संख्या में लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया| बताया गया है कि लूटपाट के बाद आरोपियों ने चार बैंक कर्मियों के मोबाइल छुड़ाये और उन्हे बाथरुम में बंद कर भाग गए| पुलिस ने जब सायबर सेल को एक्टिव किए तो लूटे गए मोबाइल के लोकेशन घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर लमकना में पाया गया| वहां पर मोबाइल पड़े मिले| घटना की सूचना मिलने पर डीआईजी अतुल सिंह, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी सिहोरा आईपीएस आदित्य सिंघारिया, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए थे। डकैती कांड की प्राथमिक जांच-पड़ताल के लिए क्राइम ब्रांच, डॉग स्क्वॉड और साइबर सेल को तत्काल सक्रिय किया गया है।
वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने जबलपुर सहित कटनी, दमोह, सागर, मैहर, सतना समेत 4 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 8.55 बजे 2 बाइकों पर सवार 6 बदमाश सिहोरा खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक पहुंचे। जहां बैंक का सफाईकर्मी संतराम झाडू लगा रहा था| बैंक 9 बजे से प्रारंभ हो जाता है लिहाजा इसी दौरान बैंक मैनेजर अंकित सोनी अन्य कर्मी बबीता लोधी और रघुवीर पटेल भी बैंक पहुंच गए। तभी पांच हेलमेटधारी लुटेरे मोटरसाइकिल से आए, जिनमें से दो कट्टा लेकर सीधे अंदर घुसे। अंदर आते ही लुटेरों ने मैनेजर अंकित सोनी पर हथियार तानते हुए लॉकर की चाबी मांगी। मैनेजर ने बताया कि चाबी मैडम के पास है। सुबह 9 बजे जैसे ही मैडम पहुंचीं, लुटेरों ने उन्हें गन प्वाइंट पर लॉकर रूम ले जाकर सोना और नगदी निकलवाई और फरार हो गए।

मोबाइल छुड़ाकर बाथरुम में बंद किया…….

बताया गया कि पांच लुटेरे हेलमेट पहनकर घुसे थे जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई| डकैतों ने लूटपाट करने के बाद बैंक में मौजूद चारों कर्मचारियों के मोबाइल छुड़ाए और उन्हें बाथरुम में बंद कर भाग गए|

लमकना में मिलें लूटे गए मोबाइल………

बताया गया है कि घटना के बाद अधिकारियों ने जांच पड़ताल की और बाथरुम में बंद कर्मचारियों को बाहर निकाला, तब पता चला कि डकैत उनका मोबाइल भी लूटकर भाग गए| इस बीच पुलिस ने सायबर सेल को एक्टिव किया तो लूटे गए मोबाइल के लोकेशन घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर लमकना में मिला| पुलिस ने लमकना में घेराबंदी की लेकिन डकैतों का पता नहीं चला, अलबत्ता लूटे गए मोबाइल रोड किनारे पड़े मिले|

महज 15 मिनट में वारदात, बाद में बजा सायरन ….

पूरा घटनाक्रम बहुत तेजी से हुआ, जिसेस यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले बैंक की रैकी की है उसके बाद वारदात को अंजाम दिया| बैंक सुबह 9 बजे खुलता है और स्टाफ 9 या 9.15 बजे आ जाता है| लिहाजा 8.55 बजे डकैतों ने बैंक में उस समय प्रवेश किया जब बैंक सूना रहता है| पूरी प्लानिंग के साथ फिल्मी अंदाज में महज 15 मिनट में वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले| बदमाशों के भागने के बाद बैंक का खतरे का सायरन बजाया गया। पुलिस का कहना है कि त्योहार के चलते बैंक सामान्य समय से पहले (सुबह 8-9 बजे) खुल रहा था और वारदात के वक्त यहां कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। बैंक में गोल्डलोन भी फायनेंस किया जाता है| लिहाजा बैंक में 14 किलो से अधिक सोना रखा हुआ था|

सीसीटीवी में दिखे 4 आरोपी….…

सीसीटीवी फुटेज में 4 बदमाश साफ नजर आ रहे हैं, लेकिन बैंक कर्मचारियों का दावा है कि लुटेरों की संख्या 6 थी। सभी आरोपी हेलमेट पहने हुए थे और हथियार लिए हुए थे, ताकि कोई उनका चेहरा पहचान न सके।

पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन …

डीआईजी अतुल सिंह, एसपी संपत उपाध्याय और एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करवाई। डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। बैंक और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जबकि चारों जिलों में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। अब तक की जांच पड़ताल में पुलिस को डकैतों के भागने की दिशा का अंदाज लग गया है और उसी दिशा में पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है, लेकिन पुलिस का यह भी मानना है कि डकैत अलग अलग दिशा में भाग सकते हैं इसलिए अलग अलग जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया हैं|