Entertainment

जल्द लौट रही है पंचायत 4: चुनावी घमासान और सचिव जी-रिंकी की कहानी का अगला चैप्टर, ट्रेलर रिलीज के साथ सामने आई रिलीज डेट

ओटीटी की सबसे चर्चित और पसंदीदा वेब सीरीज ‘पंचायत’ अपने चौथे सीजन के साथ वापस लौट रही है। फैंस को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतज़ार था, उसका ट्रेलर आखिरकार सामने आ गया है। साथ ही मेकर्स ने ‘पंचायत 4’ की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है।

दिल जीत गया ‘पंचायत 4’ का ट्रेलर

इस बार की कहानी फुलेरा गांव में चुनावी माहौल के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने हैं। दोनों ही उम्मीदवार जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। लेकिन राजनीति की गर्माहट के बीच सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी धीरे-धीरे परवान चढ़ती दिखाई दे रही है।

ट्रेलर की झलकियों में क्या है खास?

ट्रेलर की शुरुआत में सचिव जी और रिंकी चुनाव को लेकर बातचीत करते नजर आते हैं। जब रिंकी पूछती हैं, “अगर मम्मी हार गईं तो?” तो सचिव जी जवाब देते हैं, “तो फिर रिजाइन करके चला जाऊंगा। फिर क्या पॉइंट है?” ये सुनकर रिंकी चौंक जाती है।

इसके बाद गांव में चुनाव प्रचार की धूम मचती है—जगह-जगह पोस्टर, पब्लिक मीटिंग्स और दोनों पार्टियों की ओर से मतदाताओं को लुभाने के हरसंभव प्रयास। इस बार मंजू देवी के लिए रिंकी ने सोशल मीडिया पर फैन पेज तक बना दिया है।

ट्रेलर में एक सीन में सचिव जी की पिटाई हो जाती है, जिसे मंजू देवी चुनावी मुद्दा बना देती हैं और कहती हैं, “बेचारे सचिव जी को इतना मारा कि दांत तक हिल गया!” इस पर क्रांति देवी तंज कसते हुए कहती हैं, “अच्छा, कहां लगा है?”

रिलीज डेट और कास्ट डिटेल

पंचायत 4 24 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। इस सीजन का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है और इसे लिखा है चंदन कुमार ने।

मुख्य भूमिकाओं में हैं:

  • जितेंद्र कुमार (सचिव जी)
  • नीना गुप्ता (मंजू देवी)
  • रघुबीर यादव
  • फैसल मलिक
  • चंदन रॉय
  • सानविका (रिंकी)

फुलेरा की राजनीति, रिश्ते और ह्यूमर से भरपूर ये नया सीजन फिर एक बार दर्शकों के दिलों को छूने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button