जबलपुर। मूंग, उड़द की समर्थन मूल्य पर हो रही खरीदी को लेकर किसानों और किसान संगठनों की शिकायतों पर जांच करें| भोपाल से आए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारियों ने गत दिवस सिहोरा एवं मझौली क्षेत्र के मूंग खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जांच दल ने सर्वे रजिस्टर देखे, बोरियों की तौल कराई| निरीक्षण के दौरान खरीदी केंद्र प्रभारी एवं सर्वेयर से उपार्जन कार्य संबंधी जानकारी ली गई। निरीक्षण में सर्वेयर के रजिस्टर का अवलोकन किया गया, किसानों से उपार्जित मूंग की बोरियों की तौल कराई गई तथा मानकों के अनुसार ही खरीदी करने के निर्देश दिये गये। भोपाल से आये अधिकारियों में उप संचालक कृषि श्रीमती रश्मि वर्गीस एवं सहायक संचालक कृष्ण कुमार चौहान शामिल थे। अनुविभागीय कृषि अधिकारी सिहोरा मनीषा पटेल, अनुविभागीय कृषि अधिकारी जबलपुर प्रतिभा गौर एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जे एस राठौर निरीक्षण के दौरान उनके साथ थे। अधिकारियों ने सिहोरा में गोविन्द वेयर हॉउस घुघरी एवं श्री राम वेयर हाउस पहरेवा तथा मझौली में शशि वेयर हाउस दिनारी खमरिया का निरीक्षण किया। यहां गौरतलब है कि भारत कृषक समाज के महाकौशल प्रांत अध्यक्ष केके अग्रवाल ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा था कि मूंग, उड़द की फसल लेने वालें किसान परेशान हैं| अधिकारी स्लॉट बुकिंग में सिस्टम की खराबी बता रहे है और जिन किसानों की ऊपर तक पहुंच हैं उन्ही किसानों की फसल खरीदी जा रही हैं इसके बाद सरकार एक्शन आई और अधिकारियों को जांच दल भोपाल को जबलपुर भेजा गया|
