नही हो रहे हैँ मूंग उड़द के स्लॉट बुक, किसान परेशान….
 

बुकिंग सिस्टम भोपाल से हुआ ब्लाक.जिला प्रशासन ने खड़े किये हाँथ*… 

जबलपुर बड़ी जद्दोजहद के बाद शुरु हुई मूंग उड़द की खरीद बीच में अटक गई है। किसानों के स्लॉट बुकिंग विगत पांच दिनों से नहीं हो रहे हैँ। किसान परेशान हैँ । अधिकारी कह रहे हैँ की सिस्टम मे खराबी आ गई है। भोपाल बात चल रही है। ऐसा पिछले 5 दिनों से बस यही जवाब… “भोपाल बात हो रही है” …

  सरकार मूंग उड़द का उपार्जन पहले भी करना नहीं चाहती थी। किसानों के विरोध व दवाब के चलते सरकार को खरीद करनी पड़ रही है, लगता है सरकार केवल खरीद का ढोंग रच रही है, वास्तव में तो उसकी मनसा खरीद करने की है ही नहीं। वैसे भी अधिकांश किसान तो मंडियो में व्यापारियों को अपना उत्पाद ओने पोंनें दामों पर बेच चुके हैँ, अब थोड़े बहुत जो बचे हैँ चक्कर काटने मजबूर हैं।  व्यापरियो की “पो बारह” हो गई है अब वे किसानों के नाम पर मोटा कमीसन देकर माल खपा कर भारी मुनाफा कमा रहे हैँ। उनका व चहेतो का मिट्टी कूड़ा सब तुल रहा है। आम किसान के लिए सौ अड़ंगे, और नियम खड़े है।  मूंग उड़द खरीद भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गई है। कोई सुनने वाला नहीं है। कोई सुने भी क्यों,???  नीचे से लेकर ऊपर तक सभी तो भागीदार हैँ । ..

भारत कृषक समाज के अध्यक्ष इंजी. के के अग्रवाल नें शासन प्रशासन से खरीद सिस्टम में तत्काल सुधार के साथ स्लॉट बुकिंग तथा खरीद अवधि में बढ़ोतरी की मांग की है। .. इस सम्बन्ध में मुख्य मंत्री जी तथा मुख्य सचिव भोपाल को मेल से पत्र प्रेषित किया गया है। कलेक्टर को भी वर्तमान स्थितियों की वास्तविकता से अवगत कराते हुए किसानों की मांग शासन तक पहुँचाने का आग्रह किया गया है।