अवैध कालोनियों के नामांतरण राजस्व न्यायालय में नहीं होंगे- कलेक्टर श्री सक्सेना

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज सभी एसडीएम और कार्यपालिक  मजिस्ट्रेट की बैठक लेकर  प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में जाए और अवैधानिक गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही करे। गरुण दल अपने दायित्वों का निर्वहन बिना किसी भय से करे। त्यौहारों का सीजन है,खाद्य,दूध और उससे बने  उत्पादों में मिलावट पर कार्यवाही करे, गड़बड़ी पाए जाने पर दुकानें सील करे।इसके साथ अवैध कालोनियों पर भी कार्यवाही करे। कलेक्टर ने कहा कि अवैध कालोनियों के नामांतरण राजस्व न्यायालय में नहीं होंगे।
इसके अलावा उन्होंने सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से कहा कि नए सेट अप अंतर्गत  राजस्व प्रकरणों के निराकरण प्राथमिकता से करे। बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह,श्री नाथूराम गोंड सहित सभी राजस्व अधिकारी मौजूद थे।