जबलपुर। दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण करने एक हफ्ते तक विकासखंडवार शिविर लगाए गए| इन शिविर का समापन शनिवार को हुआ| इस अवसर पर नगर शिक्षा केंद्र एक अतंर्गत विधायक डॉ अभिलाष पांडे के मुख्य आतिथ्य और जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के विशिष्ट आतिथ्य में और डीपीसी योगेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया| इस अवसर पर विधायक अभिलाष पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती, आवश्यकत है उन्हें प्रोत्साहन देने और उनकी विशेष देखभाल करने की| विधायक ने अपनी ओर से दिव्यांग बच्चों को 1-1 हजार रुपए देने की घोषणा भी की| कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन कर मां सरस्वती पूजन, वंदना के साथ किया गया| शिविर में विधायक के कर कमलों द्वारा 101 बच्चों को 157 उपकरणों जिनमें ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, कैलीपर्स, रोलेटर, श्रवण यंत्र, ब्रेल स्लेट, स्मार्ट केन, टीएलएम किट का वितरण किया गया. इस प्रकार जिले में विकासखंडवार आयोजित शिविरों में कुल 610 बच्चों को 856 उपकरण वितरित किए गए. उपकरण वितरण शिविर में एपीसी तरुण राज दुबे, बीएसी अजय रजक, संतोष ठाकुर, एलिम्कों से सौरभ मिश्रा, प्रदीप पटेल,अजय सिंह ठाकुर, रश्मि कौशिक, अंशु ताम्रकार,संगीता शुक्ला, वर्षा जायसवाल, अलका कोरी, विशंभर गर्ग,राखी असाटी, पंकज अग्रवाल, कीर्ति सेन, सलेहा खान, आशीष विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र, अभिभावक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन बीएसी अजय रजक ने किया|
