
जबलपुर : जिला बार एसोसिएशन के सह सचिव अधिवक्ता मनोज शिवहरे व उनके पुत्र शिवांग उर्फ नयन शिवहरे पर जानलेवा हमले और अधिवक्ता उवैश अंसारी व उनके पिता के साथ भी मारपीट से अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित है। इसी सिलसिले में गुरुवार को सैकड़ों वकील जिला अदालत के गेट नंबर तीन से अधिवक्ता रैली के रूप में एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां मानव श्रृंखला बनाकर आंदोलन का शंखनाद किया। जिला बार अध्यक्ष अधिवक्ता मनीष मिश्रा व सचिव ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों वारदातों की शिकायत के बावजूद पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। इससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। जिला बार उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, महिला उपाध्यक्ष ज्योति राय, सह सचिव मनोज शिवहरे, कोषाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, पुस्तकालय सचिव शैलेन्द्र यादव, कार्यकारणी सदस्य रवीन्द्र दत्त, प्रशांत नायक, अनुभव शर्मा सीपू, अर्जुन साहू, दुर्गेश मनाना व मनोज तिवारी सहित अन्य वकीलों ने पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। साथ ही पुलिस प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की।