जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 नंबर के नीचे बुधवार की सुबह 6 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात व्यक्ति खून की उल्टियां करने लगा| ऑन ड्यूटी मौजूद उपस्टेशन प्रबंधक ने तत्काल रेलवे अस्पताल को इसकी सूचना दी, वहां से आए स्टाफ ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए रेलवे की एंबुलेंस से उसे तत्काल जिला अस्पताल रिफर कर दिया| जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| मृतक कौन है कहा का है यह अभी अज्ञात है| इस मामलें में जीआरपी पुलिस मर्ग कायम कर मामलें की जांच कर रही है|
घटना के संबंध में रेलवे की तरफ से दी गई अधिकारिक जानकारी के मुताबिक आरपीएफ के आरक्षक तेज़ सिंह ने सुबह देखा कि रेलवे स्टेशन में, प्लेटफार्म-1 के सीढ़ी पुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास रही खून की उल्टियां कर रहा है| उसने तत्काल ऑन ड्यूटी कार्यरत उप स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी और रेलवे अस्पताल को सूचित किया| रेलवे अस्पताल से 06:30 बजे के लगभग डॉ योगिता ने अपने परिचारक हेमन्त के साथ मरीज को अटेंड किया परंतु मरीज की हालत बिगड़ती देखते हुए डॉ ने तुरंत जिला अस्पताल भेजने हेतु सलाह दी जिसके पश्चात मरीज को अस्पताल भेजने हेतु उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) एवं उप स्टेशन प्रबंधक (परिचालन) के द्वारा 108 पर लगातार कॉल किया गया परन्तु हॉट लाइन से किसी भी प्रकार का सकारात्मक सहयोग प्राप्त नही हुआ , सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने पर भी उनकी तरफ से देरी की जा रही थी एवं अन्ततः 108 सेवा द्वारा एम्बुलेंस नही भेजी गई।
व्यक्ति की जान बचाने के लिए रेलवे स्टाफ की ओर से ज्यादा समय न लेते हुए, मरीज के साथ कोई भी परिवार का सदस्य नही होने के कारण आरपीएफ आरक्षक तेज़ सिंह के साथ 06:40 बजे रेलवे की ही एम्बुलेंस से रेलवे परिचारक हेमन्त एवं आरपीएफ आरक्षक के साथ जिला अस्पताल भेजा गया।
रेलवे के द्वारा लगातार प्रयास किए जाने के बाद भी 06:53 बजे युवक ने दम तोड़ दिया।
