पनागर तहसील के ग्राम “सिमरा” में वृक्षारोपण एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन

एक डिग्री तापमान बढ़ने पर अनाज का उत्पादन 10 प्रतिशत तक घट जाता है .

जबलपुर जिले की पनागर तहसील के ग्राम सिमरा में जिले के वरिष्ठ कृषक प्रतिनिधियों द्वारा गांव के मुक्ति धाम परिसर में आम, जामुन, आवला, अमरुद,नीबू, कटहल आदि के वृक्षो का रोपण किया गया । ..
   इस अवसर पर आयोजित कृषक संगोष्ठी में किसानों के गैर राजनैतिक, राष्ट्रीय संगठन  भारत कृषक समाज के इंजी. के के अग्रवाल, रूपेंद्र पटेल, सुभाष चंद्रा, प्रमोद मरवाहा, रामगोपाल पटेल, रामकिसन पटेल, बी बी पटेल, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विवेक पटेल ने वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा की तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, तापमान में बृद्धि एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने की समस्या से निपटने के लिए वृक्षा रोपण आज की महती आवश्यकता है। तापमान में एक डिग्री  की बढ़ोतरी से अनाज उत्पादन में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आ जाती है। इसे वृक्ष लगाने से  नियंत्रण किया जा सकता है।  हमारी आगे आने वाली पीढ़ी के लिए आज किये गये प्रयास फल देने वाले साबित होंगे। ..
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच रवींद्र पटेल ने वृक्षो की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड उपलब्ध कराने की घोषणा की। …
  रामकेश पटेल के सानिध्य   एवं अगुआई मे आयोजित कार्यक्रम में  पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती सुषमा पटेल, पत्रकार रवि पटेल, राजकुमार पटेल, अजय पटेल, सुनील पटेल, मनोज पटेल, नीरज पटेल , कर्न पटेल, शिवप्रसाद पटेल, आर्यन पटेल, अरविन्द, अनुकूल पटेल, सुरेश दहिया आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।