जबलपुर । नागरिक अधिकार मंच के तत्वाधान में मदन महल स्थित सभागार में “मजदूर चौपाल” का आयोजन किया गया। नागरिक अधिकार मंच के शिव कुमार चौधरी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में बगिया टोला रांझी, सुभाष नगर अधारताल, चेरीताल दमोहनाका, क्रेसर बस्ती बरगी हिल्स, बागड़ा दफाई, पोली पाथर और दुर्गानगर ग्वारीघाट के मजदूर और महिलाएं उपस्थित रही।
अतिथि के रूप में भारत सरकार के केन्द्रीय श्रम विभाग से धर्मवीर मौर्या, शैलेन्द्र जैन और असिस्टेंस लेबर कमिश्नर कार्यलय जबलपुर की ओर से श्रम निरीक्षक आशुतोष शर्मा उपस्थित रहे।
धर्मवीर मौर्या ने चौपाल में मजदूरों को भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए लाई गई “प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना” के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि इस पेंशन योजना में यदि मजदूर प्रति माह 200 रुपए जमा करता तो इसमें सरकार भी अपना अंशदान 200 रुपए मिलाती है, और मजदूर की उम्र 60 वर्ष होने के उपरांत मजदूर को प्रतिमाह जब तक मजदूर जीवित रहेगा उसे 3000 रुपये प्रदान किए जायेंगे, समय के साथ यह राशि बढ़ेगी|
आशुतोष शर्मा ने मजदूरों से आग्रह किया कि सबसे पहले आप सभी लोग अपने-अपने दस्तावेजों का के.वाय.सी. करा लें। यदि यह नहीं है तो आपको किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। चौपाल के अंतिम सत्र में मजदूरों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने मजदूरों की जिज्ञासाओं को हल करने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्त्ता राजकुमार सिन्हा ने मजदूर से संवाद करते हुए कहा कि आप सभी असंगठित कामगारों को अपना एक सक्रिय संगठन बनाना चाहिए, जो मजदूरों का प्रतिनिधित्व करे और आपकी बातों को सरकार के समक्ष रखे।
इस कार्यक्रम में रमा डोंगरे, ममता साखरे, रूपा कोल, सविता सोनवाने, छोटी बाई चौधरी, रीता चौधरी, पूजा मूर्ख, एंजलिना सोलोमन, कौशल कबीर, गायत्री साहू, विकास खोबरागड़े,शूभम चौधरी, अभिषेक चौधरी आदि की विशेष उपस्थिति रही।