सिवनी के बरघाट में ग्राम रोजगार सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

सिवनी। जबलपुर लोकायुक्त इकाई ने गुरुवार को ट्रेप ऑपरेशन चलाकर ग्राम रोजगार सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान ओमेंद्र कुमार पारधी पिता जगन्नाथ पारधी निवासी ग्राम साल्हे कोसमी, तहसील बरघाट, जिला सिवनी के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता अब्दुल वाहब पिता माबूद खान ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी सबीना बी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का नाम जोड़ने तथा डेढ़ लाख रुपये की राशि का आवंटन जल्दी कराने के एवज में आरोपी ने 5 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से रंग हाथों 5 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया। यह ट्रैप राशि भी उसी समय बरामद की गई।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा 7, 13(1)(b) और 13(2) के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ट्रेप दल का नेतृत्व डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने किया, जबकि शशि मर्सकोले ट्रैप कर्ता और निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया भी दल में शामिल रहे। साथ ही लोकायुक्त जबलपुर की टीम भी इस कार्रवाई में मौजूद रही।