कांग्रेसियों को पिस्टल चमकाने वाले भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे पर एफआईआर दर्ज


जबलपुर । कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस द्वारा निकाली गई रैली के दौरान पूर्व भाजपा विधायक अंचल सोनकर के पुत्र राजा सोनकर द्वारा पिस्टल चमकाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद बेलबाग पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है| पुलिस के मुताबिक पिस्टल का लायसेंस राजा के नाम पर नहीं था| दरअसल मंगलवार को कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया द्वारा शहर में बढ़ते अपराधों के खिलाफ एसपी आफिस का घेराव करने एक रैली रामलीला मैदान बाई का बगीचा से एसपी आफिस तक निकाली जा रही थी, इस दौरान ब्यौहारबाग सिंघई पेट्रोलपंप के पास पूर्व विधायक अंचल सोनकर के निवास स्थान की बालकनी से पिस्टल चमकाने का मामला सामने आया था| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, इसके बाद शहर में सनसनी फैल गई| पुलिस ने इस मामलें में संज्ञान लिया है और कार्रवाई की|
बेलबाग पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में सिंघई पेट्रोल पम्प ब्यौहारबाग बेलबाग में एक घर की बालकनी में राजा सोनकर के द्वारा रिवाल्वर ऊपर कर लहराते हुये दिखाई दे रहा है| पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर बेलबाग ने राजा सोनकर के नाम से लायसेंस चैक किए, बेलबाग थाने में उसके नाम से लायसेंस नहीं पाया गया| पुलिस ने इस मामलें में राजा सोनकर के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा 125 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।