ऑपरेशन के बाद महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप


जबलपुर। बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो जाने पर उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक निजी अस्पताल में जमकर हंगामा किया| दरअसल रांझी निवासी 44 वर्षीय एक महिला को बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए रसल चौक स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था| ऑपरेशन के बाद पेशेंट को क्रिटिकल कंडीशन में वेंटीलेटर में रख दिया गया था। परिजनों के मुताबिक 44 वर्षीय रानू यादव को बच्चादानी के ऑपरेशन के लिए सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। जहां डॉक्टरों ने मंगलवार की दोपहर रानू का ऑपरेशन किया। परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के पहले रानू बिल्कुल स्वस्थ्य थी। उनका आरोप था कि वेंटिलेटर में रखने के बाद अस्पताल के डॉक्टर स्टाफ के भरोसे मरीज को छोड़कर चले गए। स्थिति यह रही कि 6 घंटे बीत जाने के बावजूद कोई भी डॉक्टर रानू यादव को चैक करने नहीं पहुंचा।
जब परिजनों ने हंगामा किया कि उनकी मरीज कोई रिस्पॉस नही दे रही है, तो मौके पर मौजूद नर्से महिला मरीज रानू को सीपीआर देने लगी। अपस्पताल में हंगामे की भनक लगते मौके पर ओमती पुलिस भी पहुंची लेकिन उसके बावजूद भी डॉक्टर नही पहुंचे। आरोपित है कि काफी हंगामे के बाद हॉस्पिटल के संचालक पहुंचे और उन्होंने मरीज की हालत देखी और परिजनों को गोलमोल जवाब देते रहे। अंतत: देर रात लगभग 1 बजे अस्पताल प्रबंधन ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने ओमती थाने पहुंचकर अस्पताल प्रबंधन और संबंधित डॉक्टर पर एफआईआर की मांग की।