एक ही परिवार के एक साथ 12 सदस्यों ने लिया देहदान का संकल्प
सतना। नगर की संस्था अमर ज्योति की प्रेरणा से लायंस क्लब सतना सिटी के चार्टर सदस्य कोषाध्यक्ष लायन तरुण ठक्कर परिवार द्वारा एक साथ 12 सदस्यों ने देहदान का संकल्प लेकर समाज के सामने एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। आप के इस सराहनीय कार्य के लिए अमर ज्योति परिवार ने सभी की दीर्घायु की कामना करते हुए ठक्कर परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।