जबलपुर। रांझी थानांतर्गत पहलवान बाबा मंदिर के समीप बीती रात तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर ने बाइक सवार युवक को बुरी तरह रौंद दिया, इस हादसे में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, बताया गया है कि यहां अमृत परियोजना फेस टू के तहत पाईप लाईन बिछाए जाने से एक ही साईट पर ही वाहनों का आना जाना लगा रहता है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही है। इस दुर्घटनाओं के बाद नगर निगम की लापरवाही भी सामने आई है| पाईप लाईन बिछाने के दौरान ठेकेदार द्वारा मार्ग संकेतक और वन-वे ट्रेफिक के बोर्ड नहीं लगाए गए|
रांझी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधीग्राम रांझी निवासी अखिलेश उर्फ रिंकू चौरसिया काम करने के बाद अपने घर लौट रहा था देर रात गोकलपुर की तरफ जा रहे पेट्रोल टैंकर ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी और रौंदते हुए आगे निकल गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया, टेंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है|