रोटरी क्लब जबालीपुरम द्वारा आयोजित रोटरी कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग के दूसरे दिन भी क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री लेखराज सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री रिकुंज विज जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे आयोजन की शोभा और बढ़ गई।
आज कुल चार मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट का प्रदर्शन किया।
पहला मुकाबला
पहले मैच में ईसी रॉयल की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 50 रन बनाए। जवाब में पंजाबी यूथ क्लब ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अंकित भोला जी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मुकाबला
दूसरे मैच में रोटरी मेन्स की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को 50 रनों से पराजित किया।
तीसरा मुकाबला
तीसरे मैच में जबलपुर वॉरियंस की टीम मात्र 28 रनों पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए कामधेनु नेक्स्ट ने बेहतरीन खेल दिखाया और 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में आकाश कोकरेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चौथा मुकाबला
दिन के अंतिम मुकाबले में पांडेय इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की टीम 50 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आकाश जी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब जबालीपुरम के
क्लब अध्यक्ष मयंक अरोड़ा,
सचिव दीपक वर्मा,
कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन अंकुर महेश्वरी,
उपाध्यक्ष प्रसून मिश्रा जी,
रोटेरियन रॉबिन जग्गी जी,
सहित अन्य रोटेरियंस एवं क्लब सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। अन्य रोटरी क्लबों के सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
पूरे दिन मैदान पर उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का सुंदर संगम देखने को मिला। यह लीग न केवल खेल को बढ़ावा दे रही है, बल्कि समाज सेवा के उद्देश्य को भी सशक्त रूप से आगे बढ़ा रही है।