जबलपुर, विशुद्ध हेल्थकेयर जनसेवा समिति द्वारा अक्रॉस लाइफ स्पैन डायबिटीज एक्रॉस लाइफ़स्पन द्वारा डायबिटीज जैसी गंभीर और तेजी से बढ़ती बीमारी के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने 18 जनवरी को होटल सत्य अशोका में एक परी चर्चा का आयोजन किया गया है
समिति का मुख्य उद्देश्य समाज में डायबिटीज को लेकर जागरूकता फैलाना है। वर्तमान समय में डायबिटीज केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि बच्चे, युवा एवं गर्भवती महिलाएँ भी इससे प्रभावित हो रही हैं। इसी व्यापकता को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष की कॉन्फ्रेंस की थीम *
डायबिटीज अक्रॉस लाइफ स्पैन” रखी गई है।
इस मेडिकल कॉन्फ्रेंस में देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा विशेषज्ञ भाग लेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।
* मुख्य वक्ता: डॉ. सुनील गुप्ता
* विशेषज्ञ अतिथि: डॉ. रितु गुप्ता, एचओडी, मेडिसिन विभाग, मेडिकल कॉलेज जबलपुर
* डॉ. इंदुरकर, मेडिकल कॉलेज रीवा (साइंटिफिक एडवाइजर)
* दिल्ली, मुंबई, नागपुर एवं भोपाल जैसे शहरों से आए प्रख्यात चिकित्सक डायबिटीज के नवीनतम उपचार और आधुनिक तकनीकों पर चर्चा करेंगे।
सम्मेलन में पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से युवा डॉक्टरों एवं मेडिकल छात्रों को अपने शोध कार्य प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन डॉ. नवनीत सक्सेना – डीन, मेडिकल कॉलेज जबलपुरडॉ. अशोक खंडेलवाल – वाइस चांसलर, एमपीएमएसयू डॉ. रिचा शर्मा – प्रेसिडेंट, आईएमए डॉ. संजय मिश्रा – जॉइंट डायरेक्टर एवं सीएमएचओ की उपस्थिति में होगा
इन सभी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से इस आयोजन को विशेष मजबूती प्राप्त होगी। पत्रकार वार्ता में दी गई जानकारी के दौरान
डॉक्टर. वी. के. भारद्वाज – ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. अंकित सेठ – प्रेसिडेंटडॉ. यतिश जैन – सेक्रेटरीडॉ. रीति सेठ – जॉइंट सेक्रेटरीनितिन जैन – मीडिया संयोजकडॉ. कनिका सेठ-कोषाध्यक्षडॉ आकाश सेठ आदि उपस्थित थे