जबलपुर स्टेशन में गुंडा गर्दी के आरोपी को जीआरपी ने दबोचा


जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन में यात्रियों और प्लेटफॉर्म पर स्थित स्टॉल वेंडरों के साथ आए दिन गुंडा गर्दी, गाली-गलौज और मारपीट करने वाले आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है| रेल पुलिस के मुताबिक सिहोरा वार्ड नंबर 14 निवासी 38 वर्षीय रोहित कुमार डुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर आरोप है कि वह आए दिन स्टेशन परिसर में गुंडागर्दी करता था और यात्रियों के साथ स्टॉल करने वाले कर्मचारियों के साथ भी विवाद करता था।
​जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराएं 170, 126(बी) और 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है।