जबलपुर। रांझी थाना अतंर्गत रिछाई क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक युवक ने शादी का रिश्ता टूटने पर एक युवती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया| हमले में घायल युवती ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया| रांझी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है|
रांझी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती पर यह प्राणघातक हमला उसके पूर्व मंगेतर साहिल रजक द्वारा किया गया, जो वारदात के बाद अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके पर पहुंचा था।
गुरुवार शाम रिचा रजक रोज की तरह रिछाई स्थित फैक्ट्री से काम समाप्त कर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे साहिल रजक ने उसे रोका और अचानक उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में रिचा गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई और आखिरकार युवती ने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि रिचा रजक की शादी पहले साहिल रजक से तय हुई थी, लेकिन किसी कारणवश यह रिश्ता टूट गया था। इसी बात को लेकर आरोपी साहिल ने रिचा से रंजिश पाल रखी थी। पुलिस का कहना है कि शादी टूटने के बाद बदला लेने की भावना के चलते साहिल ने इस वारदात को अंजाम दिया।
जांच में यह भी सामने आया है कि साहिल रजक कुछ दिनों से रिचा की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था और मौके की तलाश में था। जैसे ही उसे मौका मिला, उसने अपने साथी के साथ मिलकर हमला कर दिया। युवती की मौत के बाद पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।