वेतन भुगतान में विसंगति में ओएफके के सीजेएम को ज्ञापन सौंपा


जबलपुर| ओएफके संयुक्त संघर्ष समिति ने आयुध निर्माणी खमरिया के मुख्य महाप्रबंध को वेतन भुगतान में आ रही विसंगतियों से अवगत कराने और उसका निराकरण कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि निर्माणी में एमआईएल द्वारा संचालित ईआरपी के माध्यम से वेतन एवं अन्य अपडेशन किया जा रहा है, जिससे कई विसंगतियां आ रही हैं. वेतन पर्ची सही समय पर नहीं मिल रही है, ग्रास सैलरी में एनपीएस की मासिक कटौती जुड़कर आ रही है, जिसके चलते देय भत्तों का नुकसान हो रहा है. कई कर्मचारियों को पीस वर्क ही नहीं मिला आदि समस्याएं आ रही हैं. कर्मचारी नेताओं ने महाप्रबंधक से विसंगतियों को दूर करने की मांग की है. इस दौरान राजेंद्र चराडिया, अर्नब दासगुप्ता, रुपेश पाठक, प्रेम लाल सेन, पुष्पेंद्र सिंह अरुण मिश्रा सुरेश कन्ना सतिन शर्मा. रविश रंजन संजय प्रधान के के शर्मा अमित सैनी संजीव सिंह आदि उपस्थित रहे.