जबलपुर। शहर में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं| लूटपाट, गुंडागर्दी, चाकूबाजी गुंडा वसूली, बमबाजी की घटनाएं लगातार सुर्खियों में हैं। अपराधों के इसी क्रम में सोमवार, मंगलवार की दरमियानी रात गौरीघाट से नर्मदा दर्शन कर वापस घर लौट रहे कार सवार को रामपुर आजाद चौक के समीप चाकू मारकर लूट लिया गया।
गोरखपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर रामपुर निवासी प्रदीप काशी कल रात लगभग एक बजे गौरीघाट में नर्मदा जी के दर्शन कर अपनी कार से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही वह रामपुर आजाद चौक केसरवानी होटल के सामने पहुंचे ही थे कि इसी बीच कार में पीछे की ओर एक युवक ने पत्थर मारा।
कार में पत्थर पडते देख जब प्रदीप ने अपनी कार रोकी तो मौके पर तीन युवक आ धमके और प्रदीप कुछ समझ पाता कि इससे पहले उन युवकों ने चाकू से हमला कर उसकी सोने की चेन और हाथ में पहनी अंगूठी छीनी तथा कार में तोडफोड करते मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।