उपार्जन कार्य में अनियमितता बरतने पर चार केंद्रों के कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी.

एक खरीदी केंद्र प्रभारी निलंबित.


जबलपुर – उपार्जन केंद्रों पर वास्तविक किसानों से ही धान की खरीदी करने और उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिशों करने वाले बिचौलियों या व्यापारियों पर सख्त कार्यवाही करने के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर जहाँ प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा उपार्जन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है, वहीं खरीदी कार्य में अनियमितता पाये जाने पर संबधित अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्यवाही भी की जा रही है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि अधिकारियों द्वारा खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर एक उपार्जन केंद्र के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है, वहीं कई कर्मचारियों-अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि  कुंडम तहसील के अन्तर्गत सेवा सहकारी समिति गौरी द्वारा वाधवा वेयरहाउस टिकरिया में संचालित उपार्जन केंद्र की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कुंजन सिंह राजपूत द्वारा की गई जांच में अनियमितता पाए जाने पर समिति प्रबंधक संतोष पाण्डेय, उपार्जन केन्द्र प्रभारी धनीराम साहू एवं गोदाम संचालक अशोक बाधवा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

मझौली तहसील के अन्तर्गत सेवा सहकारी समिति सहजपुरा द्वारा श्री हनुमतें वेयरहाउस में संचालित खरीदी केंद्र की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ब्रिजेश जाटव द्वारा की गई जांच में अनियमितता पाए जाने पर उपार्जन केन्द्र प्रभारी रवि श्रीवास्तव एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर विकास खरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

तहसील पनागर तहसील के अन्तर्गत सेवा सहकारी समिति सिंगोद द्वारा सन्चालित रामकेश बाबा वेयरहाउस स्थित उपार्जन केंद्र की अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जबलपुर द्वारा की गई जांच में अनियमितता पाए जाने पर उपार्जन केंद्र प्रभारी शिवम कुमार बर्मन एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अविनाश पटेल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

इसी प्रकार पाटन तहसील में सेवा सहकारी समिति सकरा द्वारा संचालित उपार्जन केन्द्र के प्रभारी अखिलेश यादव को खरीदी कार्य में अनियमितता बरतने पर निलंबित कर दिया गया है तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर ललित यादव एवं गोदाम संचालक सुधीर तिवारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।