ट्रांसको प्रीमियर लीग 2025 -26

पावर प्रिंसेस, राइडर्स, सुपर किंग्स की टीमे जीतीवीरेन्द्र सेन, अमीन और निकिता का चमकदार प्रदर्शन

जबलपुर। एम.पी. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के मुख्यालय जबलपुर में अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘‘ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025-26‘‘ का पांचवा दिन रोमांच, उतार-चढाव से भरपूर और खिलाडियों के तकनीकी कौशल की परीक्षा वाला  रहा। टूर्नामेंट के तहत खेले गए आज के तीनों मुकाबलों ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। हर मैच में कांटे की टक्कर, बेहतरीन बल्लेबाजी, सधी हुई गेंदबाजी और ओवर दर ओवर बना रहा सस्पेंस इस दिन को यादगार बना गया।

महिला वर्ग में निकिता सिद्धा के 02 छक्के एवं 02 चौकों की सहायता से बनाये गये ताबड़तोड़ 26 रन एवं श्रेया के 12 रन की सहयोगी पारी के बदौलत पावर प्रिंसेस ने मात्र 5 ओवरोें में पावर ऐंजिल्स पर 10 विकेट की आसान जीत दर्ज की। पहले खेलते हुये अंजू निखरे के संघर्षपूर्ण 18 रन की मदद से पावर ऐंजिल्स ने 05 विकेट खोकर 41 रन बनाये। ‘‘प्लेयर ऑफ द मैच‘‘ नीलू ने 03 विकेट एवं रिचा ने 02 विकेट लिया।

अमीन का गेंद और बल्ले से दोहरा प्रदर्शन

पुरूष वर्ग में कांटे की टक्कर में राइडर्स ने अंतिम ओवरों में वारियर्स पर 03 रन की रोमांचकारी विजय दर्ज की। जबरदस्त फार्म में चल रहे अमीन के 49 रन एवं शुभम के 41 रन की मदद से निर्धारित 12 ओवर में राइडर्स ने 03 विकेट खोकर 102 रन का स्कोर खड़ा किया। विकल्प ने 02 विकेट लिया, जबाव में अमीन के 03 विकेट और ‘‘मैन ऑफ द मैच‘‘ शरद के 02 विकेट ने वारियर्स को 12 ओवर में 99 रन पर रोक दिया। कप्तान इकबाल खान के 21 रन और आशीष के 17 रन का संघर्ष भी टीम वारियर्स को जीत नही दिला सकी।

वीरेन्द्र सेन का हरफनमौला प्रदर्शन

आज के अन्य मुकाबले में वीरेन्द्र सेन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत सुपर किंग्स ने रेंजर्स पर 62 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की। ‘‘मैन ऑफ द मैच‘‘ वीरेन्द्र सेन के तूफानी 29 रन और मयंक पंजवानी के क्लासिक 28 रन की बदौलत सुपर किंग्स ने निर्धारित 12 ओवर में 07 विकेट खोकर 120 रन का विशाल स्कोर बनाया। दिलीप ने 02 विकेट लिया, जबाव में gवीरेन्द्र सेन ने अपनी घातक गैंदबाजी से रेंजर्स को 58 रन पर समेट दिया। राहुल 13 रन और गणेश 12 रन बनाकर कुछ संघर्ष कर पाये वीरेन्द्र ने 04 विकेट हासिल किया।