संगम मित्रों का” रोटरी डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस का भव्य शुभारंभ

रोटरी सदस्यों की देश को स्वास्थ्य, शिक्षा के रूप से समृद्ध बनाने में अहम भूमिका । – डॉ रमन सिंह

रायपुर, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के गर्वनर रोटे अमित जायसवाल एवं डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रोटे पल्लवी जायसवाल के नेतृत्व में रोटरी डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस का भव्य शुभारंभ छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर विवेक तन्खा (राज्यसभा सांसद) , डिस्ट्रिक्ट फेसिलिटेटर रोटे शशांक रस्तोगी, पूर्व प्रांतपाल रोटे सुभाष साहू, रोटे राकेश चतुर्वेदी,रोटे उमाशंकर शर्मा, रोटे रंजीत सिंह सैनी, रोटे सुनील फाटक,रोटे मंजीत सिंह, रोटे अखिल मिश्रा, आगामी प्रांतपाल रोटे आलम रूपरा, रोटे भानु चौधरी आदी की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी रोटरी डिस्ट्रिक्ट मीडिया के चैयरमेन रोटे नितिन जैन एवं रोटे पंकज माहेश्वरी द्वारा संयुक्त रूप से प्रेसरिलीज के माध्यम से मीडिया को प्रदान की गई।
रोटे विवेक तन्खा जी द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट समाजसेवा के कार्यों को नए आयाम स्थापित करने के लिए सराहना की एवं नए निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर से रोटरी के मूल्यों बनाए रखने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि पूर्व प्रांतपाल प्रवीण चंद्र गोयल (RIPR) थे ।
आज रोटरी के 100 से अधिक क्लब अध्यक्ष द्वारा पूर्व प्रांतपाल नटराजन नागोजी (इलेक्शन ऑब्जर्वर) के निर्देशन में अपना नया डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (रोटरी वर्ष 28-29) के लिए मतदान किया ।
चुनाव का रिजल्ट कल 21 दिस को घोषित किया जायेगा ।
प्रख्यात प्रेरक वक्ता सोनू शर्मा के    प्रेरक उदबोधन का 1000 से अधिक उपस्थित रोटेरियन द्वारा लाभ लिया ।
कार्यक्रम के दौरान “रेथम ऑफ़ रोटरी” के ग्रांड फिनाले में देश के विभिन्न प्रांतों के 100 अधिक क्लब के प्रतिभागियों द्वारा अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभागार में उपस्थित सदस्यों का मनमोह लिया ।
रेथम ऑफ़ रोटरी के विजेताओं के घोषणा 21 दिसंबर को की जाएगी एवं सभी विजेताओं को पुरुस्कृत किया जाएगा ।
डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस को सफल बनाने में रोटरी डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री रोटे सोमनाथ अग्रवाल, रोटे अजित खंडेलवाल, रोटे सुशील रामदास अग्रवाल, रोटरी क्लब धमतरी के अध्यक्ष रोटे मनीष मित्तल, कांफ्रेंस चैयरमेन रोटे रोटे सलज अग्रवाल, रोटरी क्लब जगदलपुर के पूर्व अध्यक्ष रोटे नवीन भवसार की पूरी टीम द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया।
देश के विभिन्न स्थानों से रायपुर पधारें 1200 से अधिक रोटेरियन के रजिस्ट्रेशन का कार्य रोटरी क्लब संस्करधानी के पूर्व अध्यक्ष रोटे समर सिह गायकवाड़, रोटे अनिल अग्रवाल, रोटे अंजुल जैन, रोटे नितिन जैन, रोटे मनीष बजाज द्वारा किया गया ।