विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था “रोटरी इंटरनेशनल” की 2 दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस आज से 20 दिसंबर से रायपुर में… रायपुर में 6 वर्ष के बाद पुनः रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 के वार्षिक डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस को आयोजित करने का अवसर मिला है।
इस आयोजन गरिमामय स्वरूप प्रदान करने के लिए सभी तैयारी पूर्ण हो गई है, ओमाया गार्डन को रोटरी डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस के लिए रोटरी थीम के अनुसार बेहद सुंदर स्वरूप प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने देश के विभिन्न प्रांतों के 1100 से अधिक रोटरी सदस्यों का सपत्निक आने का क्रम कल 19 दिस. प्रातः से शुरू हो गया था ।
रोटरी क्लब धमतरी के तत्वावधान में एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल एवं प्रथम महिला रोटे पल्लवी जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित कांफ्रेंस का भव्य शुभारंभ 20 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से डॉ रमन सिंह, (अध्यक्ष विधानसभा, छग) पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे विवेक तन्खा (राज्यसभा सांसद) एवं सभी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ रोटेरियन सदस्यों की उपस्थिति में होगा।
कॉन्फ्रेंस की विस्तृत जानकारी प्रेसरिलीज के माध्यम डिस्ट्रिक्ट मीडिया चैयरमेन रोटे नितिन जैन, को- चैयरमेन रोटे पंकज माहेश्वरी द्वारा मीडिया को प्रदान की गई।
दो दिवसीय आयोजन को ऐतिहासिक, रोचक व् मनोरंजक बनाने इंडिया गोट टैलेंट का कलाकारों का समूह अपनी प्रस्तुतियां देगा, इस आयोजन में भविष्य की तकनीक आर्टिफिशियल इंटलीजेंस पर विशेष वक्ता, केरल निवासी मास्टर राउल जॉन (16 वर्षीय) को विशेष रूप से रायपुर आमंत्रित किया गया है, वहीं शाम 4 बजे से प्रेरक वक्ता सोनू शर्मा उपस्थित समूह को संबोधित करेंगे ।
प्रथम दिन के अंतिम चरण में छग एवं उड़िसा के पारंपरिक नृत्यों के समूह दलों की प्रस्तुति होगी ।
दो दिवसीय रोटरी डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस जहां मित्रता, सेवा और एकता के अनूठे महाकुंभ “संगम मित्रो का “ की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक गीत- संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें बॉलीबुड के टीवी कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति से सबका मनमोह लिया।
डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस में शामिल होने के देश के विभिन्न राज्यों से पधारें विशिष्ट रोटेरियन का रोटरी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रोटे अजित खंडेलवाल, रोटे सोमनाथ अग्रवाल, रोटे सुशील रामदास अग्रवाल,कॉन्फ्रेंस चैयरमेन रोटे सलज अग्रवाल, रोटरी क्लब धमतरी अध्यक्ष रोटे मनीष मित्तल, सचिव रोटे अर्पित जैन व् सिटी कॉर्डिनेटर रोटे भरत डागा,रोटे रोहित द्विवेदी, रोटे नवीन शर्मा , डॉ सचिन अग्रवाल व् “टीम अमित” के सदस्यों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की सफ़ल बनाने के रोटरी क्लब रायपुर, ग्रेटर, कॉस्मो, दिवास, एक्सीलेंस, ईस्ट आदि सभी क्लब द्वारा विगत 6 माह से विशेष सहयोग प्रदान किया है।
कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित सदस्यों के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी रोटरी क्लब संस्करधानी, धमतरी एवं जगदलपुर के रोटरी क्लब सदस्यों द्वारा निभाई गई ।