पटना। जनता दल (यू) मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने पटना में जनता दल (यू) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से सौजन्य मुलाकात कर बिहार में जदयू को मिली ऐतिहासिक चुनावी सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा को मध्य प्रदेश में जनता दल (यू) की वर्तमान संगठनात्मक स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में समाजवादी विचारधारा की मजबूत जड़ें हैं तथा महाकौशल, बुंदेलखंड, चंबल एवं झाबुआ जैसे क्षेत्रों में संगठन और समाजवादी विचारधारा एक बड़ी राजनीतिक ताकत के रूप में स्थापित हो सकती है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आने वाले समय में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने हेतु राष्ट्रीय स्तर से मार्गदर्शन एवं सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने पूरे प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों को गंभीरता से समझते हुए आश्वस्त किया कि वे यथासंभव मध्य प्रदेश में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सक्रिय सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल को नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल पर आधारित पुस्तक भेंट की तथा कहा कि इस मॉडल को मध्य प्रदेश में लागू करने के लिए पार्टी को संगठित प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर जनता दल (यू) मध्य प्रदेश के प्रदेश महासचिव शोभाल सिंह सिसोदिया भी उपस्थित रहे।