जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात कछपुरा ब्रिज पर तेज रफ्तार ने एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया। रात करीब 1:30 बजे एक अनियंत्रित कार अचानक ब्रिज की सीमेंट रेलिंग से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ब्रिज की मजबूत रेलिंग टूटकर नीचे सड़क पर गिर गई। हादसा उस वक्त हुआ जब नीचे वाली सड़क पर किसी तरह की आवाजाही नहीं थी, वरना दुर्घटना गंभीर रूप ले सकती थी।
थाना प्रभारी बीडी दिवेदी ने बताया कि देर रात गश्त के दौरान पुलिस टीम को दुर्घटना की सूचना मिली। घटनास्थल पहुंचकर की गई प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि तेज रफ्तार कार पहले फुटपाथ से टकराई और फिर सीधा ब्रिज की रेलिंग से जा भिड़ी।
टक्कर के बाद रेलिंग का बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया, जबकि कार को भी मामूली नुकसान पहुंचा। पुलिस कार चालक की पहचान कर रही है और यह पता लगा रही है कि दुर्घटना लापरवाही, नशे में ड्राइविंग या तेज रफ्तार की वजह से हुई।
बताया जा रहा है की रेलिंग टूटकर नीचे सड़क पर गिरी, लेकिन शुक्र है कि उस समय कोई वाहन या राहगीर वहां मौजूद नहीं था। अगर ब्रिज के नीचे ट्रैफिक चल रहा होता या कोई पैदल गुजर रहा होता, तो नुकसान बहुत बड़ा हो सकता था। हादसे के बाद ब्रिज पर मौजूद मलबे को हटाने के लिए नगर निगम और पुलिस टीम ने मिलकर कार्रवाई की।