जबलपुर। मध्यप्रदेश ने विद्युत आपूर्ति के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि 09 दिसम्बर 2025 को सुबह 10.50 बजे प्रदेश में अब तक की सर्वाधिक 18,971 मेगावाट विद्युत मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड 20 दिसम्बर 2024 को 18,913 मेगावाट का था।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने प्रदेश की समस्त विद्युत कंपनियों एवं विद्युत कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह रिकॉर्ड कर्मचारियों की सतत मेहनत, तकनीकी दक्षता और निष्ठा का प्रतिफल है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अधिकतम मांग के दौरान प्रदेश के पावर हाउसों, ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशनों के माध्यम से निर्वाध, सुरक्षित एवं सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई।
एम.पी. ट्रांसको के मुख्य अभियंता प्रदीप सचान ने बताया कि अधिकतम मांग के समय मध्य क्षेत्र में 5925 मेगावाट, पूर्व क्षेत्र में 5057 मेगावाट, पश्चिम क्षेत्र में 7560 मेगावाट तथा अन्य श्रेणियों (रेलवे, सेज आदि) में 429 मेगावाट की विद्युत आपूर्ति की गई।
कैसे हुई आपूर्ति…………..
ताप विद्युत -3900 मेगावाट, जल विद्युत-1591मेगावाट,
नव करणीय -1252 मेगावाट, बैंकिंग -2300 मेगावाट,
अन्य स्रोत(एन टी पी सी सहित) -9034 मेगावाट