जीसीएफ प्रीमियर लीग में एल 70 रॉयल्स ने क्रिकेट मैच जीता


जबलपुर। विद्यानगर में मजदूर संघ हथौड़ा कार्य समिति के तत्वाधान में चल रहा है जीसीएफ प्रीमियर लीग इंटरसेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट में आज एनर्जेटिक एडमिन और एल 70 रॉयल्स के बीच मैच खेला गया|

ऐल 70 रॉयल्स ने टॉस जीत कर क्षेत्र रक्षण का फैसला किया एनर्जेटिक एडमिन के स्टार बल्लेबाज धीरज संतोष एवं दीपक की सूझबूझ भरी पारी ने निर्धारित 10 ओवर पर 6 विकेट खोकर 93 रन बनाएं|

एल 70 रॉयल्स के दिनेश खन्ना ने दो ओवर में मात्र पांच रन देकर तीन विकेट झटक लिए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी एल 70 रॉयल्स की टीम शुरुआत में बड़े झटके मिले उनके सभी स्टार बल्लेबाज रन बनाने में नाकामयाब रहे|

मिडिल ऑर्डर में मुकेश गंगारे एवं सुनीत राजपूत ने टीम को मुकाबले में बनाए रखा, उसके बाद चतुराई पूर्ण खेल का प्रदर्शन करते हुए श्याम गुप्ता द्वारा अपने निर्धारित लक्ष्य को निर्धारित 10 ओवर से एक बाल बचे रहने पर पूर्ण कर टीम को जीत दिलाई|

मीडिया प्रमुख उत्तम विश्वास ने बताया कि मैन ऑफ द मैच का अवार्ड कार्य समिति सदस्य राहुल गुप्ता एवं राजेश भारती द्वारा दिया गया| पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण श्याम गुप्ता को नरेश बाजपेई एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा नगद पुरस्कार दिया गया|

इस अवसर पर मजदूर संघ हथौड़ा के विजय चौहान, संजय पासवान, अमित, नितिन फेटिंग, सुल्तान, भूपेंद्र रजक, वीरेंद्र पटेल, राजेश गुप्ता, बुधराम सहित कार्य समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद थे|