वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को लेकर महापौर ने ली पार्षदों की बैठक

जबलपुर। मानस भवन जबलपुर में दिनाँक 2,3 एवं 4 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली चतुर्थ वर्ल्ड रामायण कान्फ्रेंस जिसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। गत दिवस मानस भवन में जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में जबलपुर के सभी पार्षदों के साथ एक मीटिंग हुई।

मीटिंग में नगर निगम अध्यक्ष रिंकु बिज, आयोजन सचिव डॉ. अखिलेश गुमाश्ता एवं एडवोकेट रवि रंजन से पार्षदों की कई विषयों पर चर्चा हुई। महापौर एवं डॉ. गुमाश्ता ने कॉन्फ्रेंस की विस्तृत जानकारी दी। पार्षदों से जनसाधारण को इस कॉन्फ्रेंस से जुड़ने पर विचार साझा किए गए।

जनसाधारण के साथ ही हर वार्ड के मंदिरों तथा कॉलोनी मे जानकारी उपलब्ध कराने संबंधी निर्णय लिए गए। विशेष तौर पर युवा वर्ग को इस कॉन्फ्रेंस से जुड़ने का आव्हान किया गया।