जबलपुर। नगर निगम ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में अपनी कार्यप्रणाली में स्मार्टनेस का परिचय देते हुए मंगलवार को तीन पत्ती चौराहे से लेकर छोटी लाइन फाटक तक एक बड़ी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया। सुबह निरीक्षण में मिले निर्देशों का पालन दोपहर होते-होते सुनिश्चित किया गया, जिससे यह पूरा बाजार क्षेत्र अतिक्रमण की चपेट से मुक्त हो गया है।
नाला और फुटपाथ पर बनी दुकानें ध्वस्त……..
इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में नगर निगम के अमले ने सबसे पहले उन अवैध निर्माणों को निशाना बनाया, जिन्होंने नाले और फुटपाथ पर कब्जा कर स्थायी दुकानें बना ली थीं। ये अतिक्रमण न केवल पैदल चलने वालों के लिए बाधा बन रहे थे, बल्कि बारिश में जल निकासी को भी प्रभावित करते थे। जेसीबी मशीनों की मदद से इन अवैध कब्जों को तत्काल प्रभाव से हटाया गया।
लेफ्ट टर्न और मार्ग पर लगे ठेले-टपरे भी साफ….
मुख्य मार्ग पर यातायात को बाधित कर रहे और लेफ्ट टर्न लेने वाली जगह पर खड़े ठेले-टपरों को भी सख्ती से हटवाया गया। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य शहर के व्यस्ततम मार्गों पर यातायात के प्रवाह को बिना रुकावट के सुचारू करना था।
त्वरित कार्रवाई से दिखी ’स्मार्ट’ कार्यप्रणाली……..
नगर निगम की यह कार्रवाई उसकी बदलती और प्रभावी कार्यप्रणाली को दर्शाती है। बताया गया है कि सुबह के समय निगमायुक्त ने अधिकारियों ने निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, जिसका पालन दोपहर में ही कर दिया गया। यह त्वरित और प्रभावी एक्शन आम जनता के बीच भी निगम के प्रति सकारात्मक संदेश दे रहा है।
अधिकारी रहे डटे, भारी पुलिस बल रहा मौजूद……
अतिक्रमण हटाने की इस बड़ी मुहिम में एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता सहित नगर निगम के अपर आयुक्त अरविंद शाह, वी. एन. बाजपेई, अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से आदि उपस्थित रहे।