जबलपुर| आज विद्यानगर स्पोर्ट्स ग्राउंड में जीसीएफ प्रीमियर लीग इंटरसेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री उदयवीर एवं स्पोर्ट्स सेक्रेट्री कुलबीर पांडे के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ उत्पादन एवं गैर उत्पादन विभाग में मिलकर 8 टीम बनाया गया, जिसमें आज टेक किंग एवं एल इफ जी चैंपियन के बीच मुकाबला हुआ| एल एफ जी के कप्तान बाबूलाल मरकाम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया| शुरुआत में टेक किंग ने अच्छा प्रदर्शन किया, मगर मिडिल एवं डेथ ओवर पर टेक किंग की टीम चरमरा गई और 10 ओवर में मात्र 61 रन बनाकर ऑल आउट हो गई 61 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएफजी चैंपियन ने मात्र 4.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर टेक किंग द्वारा दिए गए लक्ष्य को बौना साबित कर दिया| सुंदर जिन्होंने 12 बॉल पर 23 रन बनाकर नवाद रहे, उन्हें जेसीएम सचिव उत्तम विश्वास एवं कार्य समिति सचिव अमित चंदेल ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया| मैच में अंपायर की भूमिका श्री भूपेश त्यागी एवं गोपी ने किया कार्य समिति के तत्वाधान में कराए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सैकड़ो की संख्या में दर्शक मैदान पर उपस्थित होकर शुभारंभ मैच का आनंद लिया|