मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पेश करेंगे मिसाल,
सामूहिक विवाह समारोह में होगी बेटे की शादी

* उज्जैन* आजकल के समय में जब शादी को स्टेटस और धनबल प्रदर्शन के अवसर में बदल दिया गया है, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव नई मिसाल पेश करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के छोटे बेटे की शादी सामूहिक विवाह समारोह के दौरान होगी,
कल 30 नवंबर को उज्जैन के शिप्रा तट पर इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी डॉ. इश्तिा यादव पटेल से होगी। सीएम के बेटे और उनकी होने वाली बहू दोनों डॉक्टर हैं।
अखिल भारतीय यादव महासभा की ओर से इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 21 और जोड़ियों की शादी होगी। खास बात यह है कि सीएम के बेटे के लिए भी कोई विशेष व्यवस्था नहीं होगी। बाकी सभी जोड़ों की तरह ही मुख्यमंत्री के बेटे की भी शादी होगी।
आयोजन की तैयारी में जुटे लोगों ने बताया कि सीएम बेटे की शादी के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किया जा रहा है। ना ज्यादा सजावट होगी और ना ही कोई तामझाम। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से कुछ चुनिंदा मेहमानों को निमंत्रण भेजे जा चुके हैं। उन्होंने सभी आमंत्रितों से अनुरोध किया है कि किसी प्रकार का उपहार न दें।
ऐसा पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री अपने बच्चे की शादी सामान्य तरीके से कर रहे हैं। पिछले साल मुख्यमंत्री के बड़े बेटे वैभव की शादी भी राजस्थान में बेहद साधारण तरीके से की गई थी। मुख्यमंत्री की ओर से की गई इस पहल की खूब चर्चा हो रही है। निश्चित तौर पर उन लोगों के लिए यह एक बड़ा संदेश होगा जो शादियों में पूरी जमापूंजी लगा देते हैं और कई बार कर्ज लेकर खर्च करते हैं।
शादी समारोह की शुरुआत शुक्रवार को हो चुकी है। पहले दिन माता पूजन का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें पूरा यादव परिवार शामिल हुआ। सीएम डॉ मोहन यादव की पत्नी, बड़े बेटे वैभव यादव, बेटी डॉ आकांक्षा यादव, बड़े भाई नारायण यादव, बहन कलावती यादव सहित परिवार के सभी सदस्यों ने डीजे पर जमकर ठुमके लगाए और खुशी का इजहार किया।