
जबलपुर। जिले की अतिरिक्त लोक अभियोजक श्रीमती कुक्कू दत्त को 15 हजार की रिश्वत के साथ लोकायुक्त ने मंगलवार को रंगे हाथों पकड़ा। श्रीमती दत्त द्वारा केस बिगाडऩे की धमकी देते हुए प्रार्थी के पक्ष में अपील बनाने 15 हजार रुपयों की रिश्वत मांगी थी। आवेदक सिविल लाइन निवासी बिहारी लाल रजक ने इस मामले में लोकायुक्त से शिकायत की। लोकायुक्त की टीम ने आरोपी अतिरिक्त लोक अभियोजक श्रीमति दत्त को उनके सिविल लाइन स्थित निवास पर ही श्री रजक से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त एसपी अंजूलता पटले के अनुसार आवेदक ने वर्ष 2022 में अपराध पंजीकृत करवाया था। जिसका विचारण पूर्ण होकर उस प्रकरण में आरोपी बेगुनाह साबित हो चुके थे। जिसकी पैरवी कुक्कू दत्त ने की थी । आरोपी के दोषमुक्त हो जाने से शासन की तरफ से अपील हेतु कुक्कू दत्त को आदेश प्राप्त हुए थे। जिसकी अपील प्रार्थी के पक्ष में बनाने हेतु आवेदक से 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। आरोपी श्रीमती दत्त के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1) बी, 13(2) के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही हैं। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक शशि मर्सकोले, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक नरेश बेहरा एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल था।