जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम नरगवां में गत 16 नवंबर को आम के बगीचे में एक अज्ञात महिला की रक्त रंजिश लाश मिलने के बाद पुलिस जांच में अंधी हत्या का खुलासा हो गया। पेंशन और जमीन नहीं देने पर आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी बड़ी मां की पत्थर पटककर हत्या कर दी| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है|
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि गत 16 नवंबर को निभौरा निवासी मृतिका फूलबाई केवट की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को विवेचना के दौरान पता चला कि मृतिका के पति की पूर्व में मौत हो चुकी थी। उसके बाद वह कभी अपने बेटे कभी बेटियो के घर जाकर रहती थी।
वहीं विगत एक महीने से फूल बाई अपने रिश्तेदार तुलसी केवट के घर रह रही थी। जहां पुलिस ने संदेही तुलसी केवट को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने फूलबाई की हत्या करने का जुर्म कबूल किया।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि रिश्ते में लगने वाली बड़ी मां फूल बाई को पेंशन मिलती थी और उसकी 1 एकड़ जमीन थी। वही वह लगातार उसकी सेवा करता आ रहा था। जब उसने पेंशन और जमीन उसे देने की बात कही तो फूलबाई ने उसे मना कर दिया।
वही आक्रोश में आकर उसने फूलबाई की हत्या नरंगवा में कर दी जब फूलबाई शौच के लिए गई हुई थी। पुलिस ने आरोपी तुलसी केवट को धारा 103(1), 230(1) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया है|