*जबलपुर* मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत अभी तक जिले के 76 बीएलओ ने अपने मतदान केन्द्र के शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करने वाले सभी बीएलओ और उनके सहयोगियों को बधाई दी है। कलेक्टर श्री सिंह ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करने वाले बीएलओ का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ज्योति परस्ते भी मौजूद थीं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करने में जिले की विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के बीएलओ सबसे आगे हैं। सिहोरा विधानसभा के अभी तक 26 बीएलओ द्वारा शत-प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा किया जा चुका है। दूसरे स्थान पर विधानसभा क्षेत्र पनागर तथा तीसरे स्थान पर विधानसभा क्षेत्र पाटन है। पनागर के 17 बीएलओ और पाटन के 13 बीएलओ द्वारा अपने बूथ के शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है।
विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम के चार बीएलओ ने अभी तक अपने बूथ के शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया है। इनमें बूथ क्रमांक 3 के सुभाष चन्द्र कोष्टा, बूथ क्रमांक 5 के मुकेश कोष्टा, बूथ क्रमांक 59 की निर्मला जैसवाल, बूथ क्रमांक 107 के अनुज तिवारी शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर के अपने बूथ के शत प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा करने वाले तीन बीएलओ में बूथ क्रमांक 109 की कमला ठाकुर, बूथ क्रमांक 152 के कुम्मारी श्रीनू तथा बूथ क्रमांक 107 के राजेश जनबंधु शामिल है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट के पांच बीएलओ ने अपने बूथ के शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया है। इनमें बूथ क्रमांक 17 की रेशम पाण्डेय, बूथ क्रमांक 47 के अनिल कुमार डहेरिया, बूथ क्रमांक 116 की सोमलता कंजर, बूथ क्रमांक 118 के अश्विनी तिवारी एवं बूथ क्रमांक 164 के रंजीत चौधरी शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र बरगी के आठ बीएलओ ने अपने बूथ के शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया है। इनमें बूथ क्रमांक 12 के आशीष राजोरिया, बूथ क्रमांक 21 के हसमत अली, बूथ क्रमांक 215 की रश्मि सोनी, बूथ क्रमांक 216 की ग्यारसी बाई, बूथ क्रमांक 235 के राजेश सिंह राजपूत, बूथ क्रमांक 244 के रवि कुमार उइके, बूथ क्रमांक 261 के चम्मू सिंह बरकड़े तथा बूथ क्रमांक 278 की सरस्वती बर्मन शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र पाटन के तेरह बीएलओ ने अपने बूथ के शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया है। इनमें बूथ क्रमांक 5 की पूर्णिम बिलथरे, बूथ क्रमांक 44 के हरिशंकर बर्मन, बूथ क्रमांक 52 के इन्द्र राज सिंह ठाकुर, बूथ क्रमांक 101 के रामगोपाल पटेल, बूथ क्रमांक 138 के मनीष तिवारी, बूथ क्रमांक 142 की जयश्री परौहा, बूथ क्रमांक 170 के घनश्याम कुर्मी, बूथ क्रमांक 171 के महेन्द्र पटेल, बूथ क्रमांक 180 की प्रिया राजपूत, बूथ क्रमांक 247 के सुखदेव यादव, बूथ क्रमांक 248 के धर्मेन्द्र पटेल, बूथ क्रमांक 256 की प्रीति पटेल तथा बूथ क्रमांक 258 के राजेश पटेल शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के छब्बीस बीएलओ ने अपने बूथ के शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया है। इनमें बूथ क्रमांक 1 के प्रवीण गौतम, बूथ क्रमांक 6 के संतराम कावेरिया, बूथ क्रमांक 11 के मिथलेश वरकड़े, बूथ क्रमांक 12 की पंती बाई, बूथ क्रमांक 23 की उर्मिला यादव, बूथ क्रमांक 25 की संतोष बरकड़े, बूथ क्रमांक 26 की रजनी वरकड़े, बूथ क्रमांक 32 के सुनील विश्वकर्मा, बूथ क्रमांक 34 के विनीष साहू, बूथ क्रमांक 56 के मनोहर कुलस्ते, बूथ क्रमांक 59 की रोशनी साहू, बूथ क्रमांक 66 की आरती उलाडी, बूथ क्रमांक 71 के कमलेश झारिया, बूथ क्रमांक 85 के बलराम साहू, बूथ क्रमांक 86 फुल्लू सिंह कुंजाम, बूथ क्रमांक 90 के जितेन्द्र सिंह, बूथ क्रमांक 92 के मुकेश विश्वकर्मा, बूथ क्रमांक 94 की चन्द्रा बाई धुर्वे, बूथ क्रमांक 97 के गंगा सिंह, बूथ क्रमांक 100 की कृष्णाबाई, बूथ क्रमांक 131 की उर्मिला पाण्डे, बूथ क्रमांक 137 की अंजू काछी, बूथ क्रमांक 204 की सुनीता पटेल, बूथ क्रमांक 227 की स्नेहलता दाहिया, बूथ क्रमांक 242 के कुंदन पटेल तथा बूथ क्रमांक 266 के सरफराज शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र पनागर के सत्रह बीएलओ ने अपने बूथ के शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया है। इनमें बूथ क्रमांक 33 की सुमनलता कोरी, बूथ क्रमांक 52 की अनुराधा तंतुवाय, बूथ क्रमांक 53 की विजयलक्ष्मी तिवारी, बूथ क्रमांक 60 की रूकमन प्रजापति, बूथ क्रमांक 61 की विमला चौधरी, बूथ क्रमांक 67 की नीमा पटेल, बूथ क्रमांक 69 की रजनी यादव, बूथ क्रमांक 85 की अनुसुईया ठाकुर, बूथ क्रमांक 109 की पूनम राजपूत, बूथ क्रमांक 115 की निधि खरे, बूथ क्रमांक 184 की किरण पटेल, बूथ क्रमांक 249 की शशि झारिया, बूथ क्रमांक 251 की सीमा सिंह ठाकुर, बूथ क्रमांक 256 की रानी प्रजापति, बूथ क्रमांक 286 की सिया ठाकुर, बूथ क्रमांक 288 की सुमन साहू तथा बूथ क्रमांक 292 की नीलम दुबे शामिल है।