खेलना और जिद्द कर जीतना जरूरी – भोपाल महापौर
भोपाल:- भोपाल ऑटोमोबाइल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन (BADA) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ दिनांक 22 नवंबर 2025 को अंकुर मैदान भोपाल में भोपाल दक्षिण पश्चिम के विधायक श्री भगवान दास सबनानी के द्वारा किया गया था। इस नॉक आउट टूर्नामेंट में ऑटोमोबाइल कंपनी से जुड़ी आठ टीमों ने भाग लिया था। दो दिनों चले इस टूर्नामेंट में नॉक आउट और सेमीफाइनल मुकाबले में विजयी टीम होंडा और टीवीएस के बीच फाइनल मैच खेला गया।
फाइनल में टीवीएस ने पहले खेलते हुए 102 रन बनाए जिसे होंडा ने 6 ओवर में 103 रन बना कर टीवीएस को हराकर फाइनल ट्रॉफी जीती। समापन अवसर पर बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर के साथ मेन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार दिए गए। मेन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार होंडा के रेहान खान को दिया गया।
आज फाइनल अवॉर्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि महापौर मालती राय, विशिष्ट अतिथि भोपाल जिला बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र यति, पार्षद शिखा मोनू गोयल और हरिओम जटिया थे। महापौर जी ने कहा, “ये आयोजन एम्पलाई में एक नई ऊर्जा भरता है। उनके खेलने से उनमें आपसी समन्वय और सामंजस्य स्थापित होता है।”
भोपाल भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यति ने कहा, “आप सभी खेले और आगे बढ़े। जो जीत गए वह आगे की सोचें और जो हार गए वह अपनी कमी को देखें और एक योजना बनाकर आगे जीतने की कोशिश करें।”
संयोजक आशीष पांडे ने बताया कि वाडा क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी कर्नल जी के पांडे जी को समर्पित है जिन्होंने एमपी ऑटोमोबाइल एसोसिएशन का गठन 1991 में किया था। यह चौथा संस्करण है और हर साल आयोजित किया जाएगा।
आशीष जनक, डॉ राजीव जैन और संयोजक आशीष पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कल्पना जी ने किया और आभार डॉ राजीव जैन ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “आप सभी का सहयोग इसी तरह हम सब को रहता है और आगे भी बना रहे।”