जबलपुर। अब रात क्या दिन दहाड़े लूट की वारदातें हो रही हैं| विजयनगर थाना अतंर्गत बुधवार की दोपहर 3.30 बजे के लगभग दिनदहाड़े एक अनाज व्यापारी के कर्मचारी के सिर पर रॉड से हमला कर बदमाश 19 लाख रुपए का बैग लूटकर भाग गए|
हालांकि इस मामलें में पुलिस चुप्पी साधे हुई है अधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से पुलिस बच रही है| प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक निवाड़गंज गल्ला मंडी निवासी आनाज व्यापारी वीरेंद केसरवानी के यहां पिछले 20 सालों से काम कर रहे कर्मचारी विकास साहू को गल्ला व्यापारी के पुत्र सतीश उर्फ सत्तू केशरवानी ने एचडीएफसी बैंक से 19 लाख रुपए निकलवाने के लिए चैक दिया था चैक क्लीयर कराकर विकास को मंडी में किसानों के भुगतान के लिए भेजा|
विकास ने बैग एक्टिवा में आगे रखा और मंडी गेट पर पहुंचा था कि गेट नंबर 1 के पास पहले से खड़े एक युवक ने उसके सिर पर रॉड से हमला किया, विकास नीचे गिरा तभी युवक रुपयों से भरा बैग लेकर भागा और आगे खड़े अपने साथी के साथ एक्टिवा में बैठकर भाग गया|
इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया| तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गई| घटना की सूचना मिलने पर विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की| रॉड लगने से घायल विकास का विक्टोरिया कॉलेज अस्पताल में मुलाहिजा कराया गया| वारदात गेट नंबर-1 के सामने हुई, जहां आमतौर पर भारी भीड़ रहती है।
पीड़ित व्यापारी सतीश उर्फ सत्तू केसरवानी के अनुसार, उन्होंने किसानों को भुगतान के लिए एचडीएफसी बैंक से 19 लाख रुपए निकालकर अपने कर्मचारी विकास को रुपयों से भरा बैग दिया|
विकास उनका भरोसेमंद कर्मचारी और पिछले 20 सालों से काम कर रहा है| विकास जब मंडी के गेट नंबर 1 पहुंचा जहां पहले से घात लगाए हुए एक अज्ञात युवक ने उस पर रॉड से हमला कर दिया| इसी दौरान बदमाश ने बैग छीना और अपने साथी के साथ एक्टिवा में बैठकर फरार हो गया।
घटना से आक्रोश………….
घटना के बाद मंडी परिसर और आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए जाने लगे| स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस मु्फ्त में सब्जी लेने और वाहनों से वसूली करने तो आती है लेकिन कभी चौकसी नहीं करती|
मंडी में प्रतिदिन में करोड़ों रुपयों का कारोबार होता है वहीं किसानों को नगद भुगतान करने की वजह से व्यापारी या उनके प्रतिनिधि रोजाना लाखों रुपए लेकर आते जाते है फिर भी यहां पुलिस की तैनाती नहीं रहती हैं| लोगों में इस बात का भी गुस्सा है कि इतनी भीड़भाड़ वाली जगह पर भी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए।
सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही पुलिस……….
वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मंडी के मुख्य गेट को तुरंत बंद करा दिया। सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर नाकेबंदी की गई है।
भारी पुलिस बल तैनात कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और स्कूटी सवार दोनों बदमाशों की पहचान में जुटी है।