अभा कृषक परिषद की बैठक में किसानों की समस्याओं पर मंथन, 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन केंद्र सरकार को सौंपा जायेगा


जबलपुर। अखिल भारतीय कृषक परिषद की बैठक गत दिवस वाराणसी में आयोजित की गई| इस बैठक में तय किया गया कि देश के किसानों की समस्याओं को लेकर 15 सूत्रीय सुझाव और मांग पत्र केंद्र सरकार को सौंपा जायेगा| बैठक में किसानों की समस्याओं पर गहन मंथन किया गया|

इस बैठक में जबलपुर से भाग लेकर लौटे कृषक समाज महाकौशल के अध्यक्ष केके अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी के धर्म संघ शिक्षा मंडल दुर्गा कुंड भवन में आयोजित अखिल भारतीय कृषक परिषद की बैठक में देश के सभी प्रांतों से कृषक प्रतिनिधियों, कृषि विशेषज्ञों ने भाग लेकर किसानों की समस्याओं पर विचार मंथन कर केंद्र सरकार को सौंपे जाने के लिए 15 सूत्रीय ज्ञापन, मसौदा तैयार किया गया, जिसमे किसानों के हितों के अनुकूल कृषि नीतियों का निर्धारण, एम एस पी पर कृषि उत्पाद की खरीद व उसके विकल्प, कृषि उत्पाद के आयात निर्यात की वर्तमान नीति में सुधार, फसल बीमा की विसंगतियों तथा बीमा के विकल्पो, कृषि अनुसन्धान व किसानों के लिए बजट में बढ़ोतरी, सब्सिडी, कृषि की योजनाओ के मैदान में प्रभावी संचालन हेतु प्रदेश सरकार के साथ तालमेल व संसाधन, कृषि की आदान सामग्रियों तथा खाद, बीज, सिचाई, विद्युत कंपनियों के भष्ट्राचार रहित बेहतर प्रबंधन पर विशेष प्रयास किये जाने, किसानो की न्यूनतम आय सुनिश्चित करने कृषक आयोग का गठन किए जाने जैसे मुद्दे शामिल है।


भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वीर जाखड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष अंदूगौड़ा (तमिलनाडु), पी सी मोहन्ती ( उडीसा ), के के अग्रवाल ( मध्यप्रदेश ), लोकेन्द्र सिंह ( दिल्ली ), विश्वासराव पाटिल ( महाराष्ट्र ) आदि मंचासीन थे|

सभी ने किसानों की समस्याएं प्रस्तुत करते हुए किसानों को अपने हकों एवं हितो के लिए एक जुट रहने का आह्वान किया। महाराष्ट्र से डॉ लुंगे पाटिल, मध्यप्रदेश से एड रमेश पटेल, पंजाब से के एल चावला, उत्तर प्रदेश से विजय दीक्षित, वेस्ट बंगाल से हसानू जामान, अपूर्बाकुमार माल, करनाटक से सुब्रमणियम, डॉ सिद्राम्प्पा, आदि ने किसानों की समस्याओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम का संचालन कृषक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के के अग्रवाल ने किया। जबलपुर जिले से कृषक प्रतिनिधि के के अग्रवाल, रूपेंद्र पटेल, रामगोपाल पटेल, रमेश पटेल, बिहारी पटेल, अशोक पटेल, राजेश पटेल, अर्जुन बच्चू पटेल, विपेन्द्र राजपूत, यश दुबे सम्मलित थे। राष्ट्र गान के साथ बैठक का समापन हुआ।