एमपी ट्रांसको ने शामगढ़ में स्थापित किया 40 एम व्ही ए क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर, प्रदेश की पारेषण क्षमता मे बढोत्तरी


जबलपुर। प्रदेश की पारेषण व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण करते हुए मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) ने 132 के वी सबस्टेशन शामगढ़ ( मंदसौर )में एक 40 एमवीए क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर इसे ऊर्जीकृत किया है।

इससे सब स्टेशन मे जहां एक अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर की उपलब्धता हो गई है वही क्षेत्र के 21 हजार विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली प्राप्त हो सकेगी।

इस ट्रांसफार्मर के सफलतापूर्वक उर्जीकृत होने से प्रदेश की पारेषण क्षमता मे वृद्धि हुई है। जो अब बढ़कर 82101 एम वी ए की हो गई है।एमपी ट्रांसको के प्रदेश मे 417 एक्स्ट्रा हाई टेंशन सबस्टेशन हैं|