जबलपुर। बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में बाल दिवस को एक अनोखे तरीके से मनाया गया।
बाल दिवस पर कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) गतिविधि के अंतर्गत ग्रामीण विद्यालय के बच्चों के लिए एक दिवसीय “कंप्यूटर अवेयरनेस वर्कशॉप – टेक उड़ान” का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्कूल के छोटे बच्चों को कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी और उसकी कार्यप्रणाली से परिचित कराना था।
बच्चों ने इस वर्कशॉप में रुचि के साथ भाग लिया और कंप्यूटर पर कार्य करके प्रायोगिक ज्ञान भी प्राप्त किया।
इस वर्कशॉप में शामिल बच्चे समर्थ सद्गुरु विद्यापीठ, सूखा गाँव से आए थे।
इन बच्चों को संस्थान के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
संस्थान के चेयरमैन सौरभ बड़ेरिया ने प्रशिक्षण देने वाले छात्रों की प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
संस्थान के डायरेक्टर डॉ. राजीव खत्री एवं डिप्टी डायरेक्टर डॉ. निहारिका यादव ने सभी बच्चों को उपहार एवं मिठाई वितरित की।
इस कार्यशाला का आयोजन डॉ. वंदना पाठक द्वारा किया गया, जिसमें सपन मौर्य का विशेष योगदान रहा।