जबलपुर। लोकायुक्त की टीम ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट स्थित संभागीय पेंशन कार्यालय में पदस्थ सहायक पेंशन अधिकारी को दस हजार रूपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
दरअसल आरोपी सेवानिवृत्त लैब टेक्नीशियन से पत्नी को फैमिली पेंशन में नॉमिनी बनाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। 10 हजार नगद रुपए लेते हुए सहायक पेंशन अधिकारी सचिन झा को लोकायुक्त ने ट्रेप कर लिया|
लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि सहायक किशोर कुमार झारिया सेवानिवृत्त लैब टेक्नीशियन शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर द्वारा पहली पत्नी की मृत्यु के पश्चात दूसरी पत्नी का नाम पारिवारिक पेंशन में नॉमिनी में जुड़वाने हेतु संभागीय पेंशन कार्यालय में सहायक पेंशन अधिकारी सचिन झा से मिला था।
आरोपी ने काम करने एवज में 10 हजार रूपयों की मांग की थी। आवेदक ने शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में पुलिस अधीक्षक से की थी।
लोकायुक्त दल ने शिकायत सत्यापन के बाद योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। लोकायुक्त के ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया मौजूद रहे।