शिविर में प्रैक्टिस सेशन के साथ ब्लाइंड क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन ग्वालियर में शुरू

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के नेत्रहीन दिव्यांगजन खिलाड़ियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें राज्य टीम में स्थान देने के उद्देश्य से ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया (बी सी ए ) एम.पी. चैप्टर द्वारा एक भव्य राज्य स्तरीय टूर्नामेंट एवं चयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन 4 नवम्बर से 9 नवम्बर 2025 तक अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल परिसर, ग्वालियर में आयोजित हो रहा है। टूर्नामेंट का प्रत्येक दिन का कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर सायं 4:30 बजे तक चलेगा।

आज तृतीय दिवस पर प्रात: 6 बजे कोच श्री मुशाहिद खान , यान बॉयज क्रिकेट अकादमी और श्री प्रशांत काकडे, क्रिकेट अकादमी ग्वालियर, के निर्देशन में खिलाडियों को वार्मअप, मैडिटेशन और दौड़ करवाकर प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत की गई।

आज सभी उपस्थित खिलाडियों को टीम A,B,C,D,E,F  में बांटा गया, आज दो मैच आयोजित किये गए जिनमे टीम A का मैच टीम D से किया गया जिसमे टीम A ने 78 रन का टारगेट दिया जिसमें टीम D, 81 रन बनाकर विजेता रही, टीम D की तरफ से सर्वाधिक स्कोर मुकेश राठौर ने किया |

लंच के पश्चात दूसरा मैच टीम बी और सी के बीच हुआ, टीम सी ने पहले खेलते हुए 92 रन का स्कोर अर्जित किया, जिसे टीम बी ने एक ओवर शेष रहते हुए 94 रन बनाकर मैच जीत लिया|नेशनल कॉर्डिनेटर एवं कोषाध्यक्ष ज्योति वर्मा ने जानकारी दी कि इस आयोजन में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से नेत्रहीन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं,

जिनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर,रीवा, सागर, उज्जैन सहित मध्यप्रदेश की अन्य क्षेत्रों की टीमें एवं खिलाड़ी शामिल हो रहे है, इन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर किया गया है,और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगे राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश की टीम का  प्रतिनिधित्व करेंगे।

     प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण और सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन समिति का मानना है कि जनप्रतिनिधि की उपस्थिति खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

     सचिव डॉ मनीष चौधरी ने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल के क्षेत्र में नेत्रहीन खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने का माध्यम है, बल्कि समाज में यह संदेश देने का भी प्रयास है कि दिव्यांगता किसी की क्षमता में बाधा नहीं बन सकती।

ऐसे आयोजन समाज में समावेशी दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करते हैं और यह दिखाते हैं कि इच्छाशक्ति और संकल्प से हर कठिनाई को पार किया जा सकता है।

     इस अवसर पर संयोजक एवं प्रवक्ता डॉ. राजीव जैन एवं ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया,एम.पी. चैप्टर ने सभी खेल प्रेमियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से इस आयोजन में सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

टूर्नामेंट की समन्वयक उज्जवला राव ने बताया की आयोजन समिति को विश्वास है कि यह टूर्नामेंट न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी मध्यप्रदेश को गौरवान्वित करेगा और दिव्यांग खेलों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।