नशे में वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, 75 वाहन जब्त, 41 वाहनों से मॉडिफाई साइलेंसर निकलवाये गए


जबलपुर। शराब पीकर वाहन चलाने और मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर गोलियों की कर्कश आवाज निकालकर वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं|

सोमवार को पुलिस ने रात 9 बजे से 12 बजे तक चैकिंग प्वाइंट लगाकर कार्रवाई की गई, इस दौरान नशे में वाहन चलाने वाले 75 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई|

41 मॉडिफाई साइलेंसर वाहन चालकों के खिलाफ चलान किए गए| पुलिस कंट्रोलरुम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर रात 9 बजे से 12 बजे तक चैकिंग प्वाइंट लगाया गया|

इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त किए गए और प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किए जा रहे है| इसी तरह 41 वाहनों से मॉडिफाई साइलेंसर निकलवाए गए और सभी के विरूद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही करते हुये 41 हजार रूपये समन शुल्क वसूला गया|