जबलपुर। घमापुर थाना अंतर्गत बलदी कोरी की दफाई में शुक्रवार को दिनदहाड़े संपत्ति विवाद को लेकर एक युवक ने अपने भाई और भाभी की बड़ी बेरहमी के साथ सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर हत्या कर दी. खून से लथपथ दंपत्ति सड़क पर तड़पते रहे. लोग डर के मारे अपने घर में घुस गये. तड़पते दंपत्ति ने दम तोड़ दिया, इसके बाद आरोपी चाकू लहराते हुये भाग गया. घटना के संबंध में घमापुर थाना प्रभारी श्रीमति प्रतीक्षा मार्कों ने बताया कि लालमाटी वल्दी कोरी दफाई निवासी 45 वर्षीय संजय चौधरी का अपने छोटे भाई बबलू चौधरी से संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था. शुक्रवार दोपहर इसी विवाद को लेकर बबलू चाकू लेकर पहुंचा और घर के बाहर खड़े होकर भाई को गाली देकर बुलाया, भाई बाहर आया तो उसपर चाकुओं से हमला कर दिया. उसके बाद वो घर में घुसा और भाभी बबीता पर एक के बाद एक चाकुओं से वार किए. दोनों जान बचाने सड़क पर भागे उसने उन्हें दौड़ा दौड़ा कर मारा चाकू के कई घाव लगने पर दोनों को खून से लथपथ होकर सड़क पर पड़े रहे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

लम्बे समय से चल रहा था विवाद…
मृतिका के भाई ने बताया कि बबलू चौधरी, पारिवारिक संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद कर रहा था। इसी रंजिश में उसने दोपहर लगभग 12 बजे दोनों पर हमला कर दिया।

मासूम पड़ोसी के घर में छिपा…
घटना के समय मौजूद मासूम बच्चे ने खून से लथपथ माँ को देखा और चाचा का गुस्सा देख भयभीत हो गया। वह रोते-चिल्लाते हुए पास के पड़ोसी के घर में जा छिपा, जिससे उसकी जान बच सकी।
वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। अहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है आरोपी की गिरफ्तारी के लिये हर संभावित स्थानों पर पुलिस टीम दबिश दे रही है.