जबलपुर। दीपावली के बाद शहर में सनसनी फैलाने वाली वारदात सामने आई है। गोराबाजार थाना क्षेत्र के तिलहरी मेन रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने बम से उड़ाने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार बदमाशों ने एटीएम मशीन पर देशी बम (रस्सी बम) रखकर उसमें आग लगाने का प्रयास किया, ताकि मशीन को नुकसान पहुंचाकर कैश लूटा जा सके।
सूचना मिलते ही गोराबाजार पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाया।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बदमाशों का उद्देश्य एटीएम मशीन को विस्फोट से उड़ाकर उसमें रखे पैसे निकालना था। हालांकि, बम सही तरह से नहीं फटा और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
घटना की सूचना बैंक प्रबंधन को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बम के अवशेष जब्त किए और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं।
फुटेज से सुराग तलाश रही पुलिस………..
घटना के बाद गोराबाजार थाना पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। एटीएम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक फुटेज के आधार पर यह पता लगाया जा रहा है कि बदमाश किस समय पहुंचे और उन्होंने वारदात को कैसे अंजाम देने की कोशिश की।
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश तेज कर दी है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत थाने में दें।