जबलपुर। दीवाली में जुआ खेलने की परंपरा को ध्यान में रखते हुए पुलिस और जुआडियों के बीच लुका छुपी का खेल चलता रहा|
इस दौरान विभिन्न स्थानों पर जुआ खेलते हुए 96 जुआड़ी गिरफ्तार किए गए, जिनसे 1 लाख 97 हजार 705 रुपए, 2 कार, 5 दुपहिया वाहन और 6 मोबाइल जब्त किए गए है|
चरगवां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेमरा में एक टीनशेड में जुआ मन्ना खेल रहे 11 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया, दो जुआड़ी मौके से फरार हो गए|
मौके से 83 हजार 400 रूपये एवं दो कार एवं तीन एक्सिस वाहन और एक बाईक जब्त किए गये। इसी प्रकार सुनवारा रोड़ में 6 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 2 हजार 750 रूपये जप्त किये गये।
इसी तरह गत दोपहर में धरमपुरा में 4 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगद 3010 रूपये जप्त किये गये। इसी प्रकार घुघरा में शमशान के पास दबिश देते हुए तीन जुआड़ियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगद 2020 रूपये जप्त किये गये।
इसी प्रकार गोरखपुर पुलिस ने सांई नगर में खेत के किनारे जुआ खेल रहे 4 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर ताश पत्ते नगदी 62 हजार 820 रूपये, एक बाईक, 6 मोबाइल जब्त किए है| वहीं जुआ खिलवाने वाला आरोपी सावन जाट मौके से फरार हो गया|
इसी प्रकार कोतवाली पुलिस ने गुड़हाई रोड पर जुआ मन्ना खेल रहे 13 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ताश के 52-52 पत्ते एवं नगद 8 हजार 400 रूपये जप्त किए गए।
इसी तरह पाटन पुलिस ने ग्राम सकरा में छितुरहा रोड पर स्थित खाली मैदान में दबिश देते हुये 5 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगद 6 हजार 400 रूपये जप्त किए है।
वहीं गोहलपुर पुलिस ने बरियातले घुबियाना मोहल्ला में पीपल के नीचे जुआ मन्ना खेल रहे 6 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगद 7 हजार 965 रूपये जप्त किए है।
इसी प्रकार भेड़ाघाट पुलिस ने घुघरा फॉल के पास दबिश देते हुये 10 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगद 9 हजार 225 रूपये जप्त किए।
इसी तरह हनुमानताल पुलिस ने प्रेम सागर झण्डा चौक के पास दबिश देते हुये 3 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगद 2 हजार 950 रुपए जप्त किए है।
इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुये थाना गोराबाजार, गौरीघाट, मझगवॉ, बरेला, पनागर, अधारताल, पुलिस ने जुओं के फड़ों पर दबिश देते हुये जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडकर जुआरियों के कब्जे से नगद 8 हजार 765 रुपए जप्त करते हुये थाना गोराबाजार, गौरीघाट, मझगवॉ, बरेला, पनागर, अधारताल, में पृथक-पृथक धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।