विजय नगर चौपाटी से हटाये गये अतिक्रमण


जबलपुर। शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम के तहत शुक्रवार को नगर निगम का अतिक्रमण का विरोधी दस्ता विजय नगर स्थित चौपाटी पहुंचा, जहां अचानक हुई कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। निगम की टीम बुल्डोजर लेकर जैसे ही मौके पर पहुंची, चौपाटी में ठेले और टपरे लगाने वाले व्यापारी भी वहां पहुंच गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
कार्रवाई की भनक लगते ही कई व्यापारियों ने बीच सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। माहौल तनावपूर्ण होता देख निगम अधिकारियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की और ठेला संचालकों को दो घंटे की मोहलत दी ताकि वे अपना सामान समेट सकें। गहमागहमी के बीच नगर निगम ने चौपाटी खाली करा दी| दरअसल यहां के स्थानीय निवासियों द्वारा चौपाटी से लगातार हो रही क्षेत्र की अराजक व्यवस्था को लेकर नगर निगम में क्षेत्रीय लोगों द्वारा शिकायत की गई थी इसके बाद नगर निगम चेता, और कार्रवाई की| बताया गया है कि अन्य क्षेत्रों के लोग यहां ठेले टपरे लगाने लगे जिससे यातायात भी बाधित होने लगा| जबकि स्थानीय लोगों को स्थान आबंटित किए गए| कहा जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद में यह तय हुआ कि दीवाली के बाद चौपाटी के लिए स्थानीय चिन्हित कर स्थानीय दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जाएगी| फिलहाल किसी भी कीमत पर ठेले टपरे नहीं लगने दिए जायेंगे|
स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि त्योहार के समय इस तरह की कार्रवाई से उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।
एक व्यापारी ने कहा, “हम सालों से यहां दुकानें चला रहे हैं, अचानक बुल्डोजर चलाकर हमारे परिवार की कमाई बंद करना अन्याय है।”
स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए चक्काजाम कर रहे लोगों को सड़क से हटाया और यातायात बहाल कराया।
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी मनीष तड़से, सहायक अधिकारी अखिलेश भदौरिया, दल प्रभारी लक्ष्मण कोरी सहित भारी संख्या में निगम और पुलिस अमला मौजूद रहा। विवाद के चलते चौपाटी क्षेत्र में दिनभर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही, हालांकि देर शाम तक स्थिति सामान्य हो गई।