खड़े हाईवा से ट्रक टकराया, चालक की मौत


जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के बहदन पुल के पास एक सड़क पर खड़े हाईवा से मक्का लदा ट्रक टकरा गया| इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, घटना देर रात की बताई गई| टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक का शरीर केबिन में बुरी तरह फंस गया, जिसे निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को करीब दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
भेड़ाघाट थाना से मिली जानकारी के अनुसार, बिजौरी निवासी भूरा ठाकुर ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 7907 लेकर मक्का मंडी की ओर जा रहा था। रास्ते में बहदन पुल के समीप अचानक सामने खड़े हाईवा से टकरा गया। टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
थोड़ी देर में भेड़ाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रक के केबिन को काटकर चालक का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को मेडिकल कॉलेज भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
भूरा ठाकुर के साथियों ने बताया कि वह एक अनुभवी ड्राइवर था और कम उम्र से ही ट्रक चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। वह किसी भी तरह का नशा नहीं करता था। ऐसे में यह हादसा कैसे हुआ, यह बात समझ से परे है। पुलिस यह जांच कर रही है कि हादसे का कारण तेज रफ्तार थी या हाईवा बिना चेतावनी के सड़क किनारे खड़ा था।

कोनी में भी पलटा ट्रक, चालक घायल……..

इधर, पाटन के कोनी क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक और सड़क हादसा हो गया। हरिद्वार से रायपुर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में पंचवटी कंपनी का अचार और इलेक्ट्रिक सामान लोड था।
घायल चालक ने बताया कि मोड़ के पास ट्रक का प्रेशर पाइप फट गया, जिससे ब्रेक फेल हो गए और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर चालक को बाहर निकाला और प्राथमिक इलाज के लिए भेजा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोनी के इस मोड़ पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि यहां सुरक्षा रेलिंग और संकेत बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सके।
पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।