किसानों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं, ट्रैक्टर रैली निकाल सिहोरा में भरी हुंकार

संयुक्त मोर्चा के कृषक संगठनों ने एक साथ किसानों की मांगो को लेकर सिहोरा में विशाल ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया। रैली में लगभग 1500 ट्रेक्टरों ने पहरेवा चौक से कृषि उपज मंडी, होते हुए खितौला, सिहोरा की घेरा बंदी की जबलपुर जिले की सभी तहसीलो से बड़ी संख्या में सिहोरा पहुंचे किसानों ने पुराने बस स्टैंड पर सभा का आयोजन किया।

भारत कृषक समाज, भारतीय किसान यूनियन सहित जिले के सभी किसान संगठनों ने एक स्वर में शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की किसानों की समस्याओं और उनकी मांगो की अनदेखी अब बर्दास्त नहीं की जाएगी। किसानो के ऊपर चारों तरफ से गाज गिराई जा रही है।

खाद, पानी, बिजली, उत्पाद उपार्जन भुगतान की समस्यायों से पहले से जूझ रहे किसानों पर अब ई टोकन खाद वितरण प्रणाली व पराली पर एफ आई आर की गाज गिरने से किसान सकते में आ गये हैँ । कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।

किसान यूनियन के रमेश पटेल, भारत कृषक समाज के के के अग्रवाल ने विशाल सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की शासन प्रशासन रुपी यह चट्टान बहुत बड़ी है। बहुत मजबूत व मट्ठर है इसमें मिलकर हथोंडो व घनो से एक साथ प्रहार करना पड़ेगा और इसके लिए हमें तैयार होना होगा। तभी हम किसान और खेती को बचा पाएंगे।

किसानों की समस्यायों का ज्ञापन एस डी एम को सोपकर एक सप्ताह में समस्यायों के निराकरण का अल्टीमेटम दिया गया।